प्रस्तुत ऑनलाईन कोर्स (Online Course) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित की जाने वाली REET SST (सामाजिक अध्ययन) Level-2 के संपूर्ण पाठ्यक्रम को शामिल करते हुए तैयार किया गया है।
1. COURSE –
• इस ऑनलाईन कोर्स की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें ‘उत्कर्ष’ क्लासेस , जोधपुर में ऑफलाईन बैच के विडियो लैक्चर्स तो उपलब्ध है ही साथ ही में हमारे अत्याधुनिक डिजिटल क्रोमा स्टूडियो से भी विख्यात फैकल्टी लाईव इंट्रेक्टिव क्लासेस भी ले रही है। लॉकडाउन के पश्चात उत्कर्ष संस्थान में जो नये बैच की ऑफलाईन क्लासेस प्रारंभ होगी, उन्हें भी इस ऑनलाईन कोर्स में लाईव किया जाएगा जिसके लिए कोई अतिरिक्त फीस नहीं देनी होगी। किसी दिन कोई तकनीकी समस्या के कारण लाइव क्लास में बाधा पड़ने पर उस कक्षा की रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई जाती है। ‘उत्कर्ष’ पेपरलेस संस्थान है अर्थात् ऑफलाईन बैच में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के भी ई-नोट्स, टेस्ट इत्यादि मोबाईल एप के माध्यम से ही उपलब्ध कराये जाते हैं तथा वही सुविधा ऑनलाईन विद्यार्थियों को घर बैठे नाममात्र के शुल्क में उपलब्ध हो रही है।
तो आईये... यह कोर्स खरीदकर डिजिटल क्रांति से ‘घर बैठे गंगा नहाये’ की उक्ति को सार्थक कीजिए।
2. ऑनलाइन कोर्स की विशेषताएँ एवं लाभ -
I. उत्कर्ष के Online Course में, विडियो लेक्चर्स, टेस्ट, पीडीएफ, ई-बुक्स आदि अनेक प्रकार की अध्ययन सामग्री ऑनलाईन कोर्स के रूप में उपलब्ध है।
II. परीक्षा के दिनों में ऑनलाइन विद्यार्थियों हेतु विशेष रिवीजन कक्षाएँ भी उपलब्ध करवाई जाती है।
III. उत्कर्ष में विख्यात अध्यापक अपनी सेवाएं देते है, वे रोजाना जो भी पढ़ाते हैं, उनके हस्तलिखित नोट्स की पीडीएफ भी एप में उपलब्ध करवाई जाती है जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट भी निकाल सकते है।
3. Validity – न्यूनतम 1 वर्ष तक अथवा परीक्षा आयोजित होने तक।
4. वीडियो रिकॉर्डिंग देखने की असीमित सुविधा - कोर्स की वीडियो रिकॉर्डिंग को आप अपनी सुविधानुसार कितनी भी बार देख सकेंगे।
5. पाठ्यक्रम में बदलाव होने पर क्या होगा? अगर पाठ्यक्रम में किसी भी प्रकार का बदलाव होता है तो विद्यार्थियों को खरीदे गये ऑनलाइन कोर्स में वह परिवर्तित पाठ्यक्रम पूर्णत: निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा है।
6. Study Material – ई-नोट्स, अभ्यास प्रश्न पत्र व अन्य प्रकार की अध्ययन सामग्री स्मार्ट ई-बुक के रूप में।
7. Medium – ई-नोट्स एवं वीडियो हिन्दी भाषा में उपलब्ध हैं तथा तकनीकी शब्दावली को अंग्रेजी में भी परिभाषित किया गया है।
SOME MORE FEATURES:-
• अभ्यर्थी ऑनलाइन कोर्स की स्मार्ट ई-बुक्स को पढ़ते हुए हाईलाइट (Highlight) भी कर सकते हैं तथा उसमें स्वयं द्वारा निर्मित सेल्फ ई-नोट्स (Self Notes) भी बना सकते हैं व इनके द्वारा फिर स्वयं के क्विज व फ़्लैश कार्ड क्रिएट कर सकते है।
• प्रत्येक टॉपिक को पढ़ने के दौरान आप विषय व टॉपिक के अनुसार गूगल पर उपलब्ध ज्ञानात्मक सामग्री के वेब लिंक्स को ऐप के सोल्यूशन में जोड़ सकते हैं व वीडियो वाले खंड में यूट्यूब के वीडियो भी जोड़ सकते हैं।
• अभ्यर्थी Videos की गुणवत्ता (Quality) व गति (Speed) को भी अपनी इच्छानुसार परिवर्तित कर सकते हैं।
• सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अति उपयोगी Free All India Test Series भी उपलब्ध करवाई गई है।
• रात्रि में पढ़ने की सुविधा के लिए Night Mode Reading की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।
• Reading Material में Font Size को घटा-बढ़ा सकते है।
Write a public review