अभिव्यक्ति शिक्षण संस्थान, जयपुर इस आॅनलाईन कोर्स (Online Course) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित REET के संपूर्ण पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुऐ तैयार किया गया है जो परिक्षार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा।
1. इस आॅनलाईन कोर्स की मुख्य विशेषता यह है कि यह कोर्स अभिव्यक्ति क्लासेज के अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफार्म पर विख्यात विषय विषेषज्ञों द्वारा रिकार्ड की जा रही है।
2. अभिव्यक्ति क्लासेज (Online Class) के साथ आपको PDF Notes (Topic Wise) महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह करा रहे है ताकि परीक्षा में आपको अधिकतम लाभ मिल सके।
3. परीक्षा के समय आॅनलाईन कक्षाओं के माध्यम से रिवीजन कक्षाएँ भी उपलब्ध रहेगी।
4. Course की Validity परीक्षा होने की तिथि तक।
5. इस कोर्स के माध्यम से रिकाॅर्डिंग विडियों आप कभी-भी कितनी बार भी देख सकते है।
6.समस्या/समाधानः- इस कोर्स से संबंधित आप अपनी समस्या abhivyaktieducation489@gmail.com पर मेल व Whatsapp 9828413517 कर सकते है।
7. यदि पाठ्यक्रम में कोई बदलाव होता है तो संषोधित काॅर्स बिना शुल्क के उपलब्ध करा दिया जायेगा।
8. अभिव्यक्ति क्लासेज रीट (REET) भर्ती परीक्षा के लिए प्रथम भाषा में केवल हिन्दी जबकि द्वितीय भाषा के रूप में अंगे्रजी और संस्कृत पढ़ाई जाती है।
निदेशक की कलम सेः- प्रिय विद्यार्थियोंः- अभिव्यक्ति क्लासेज यह आॅनलाई कोर्स आपको नाममात्र शुल्क में उपलब्ध करवा रहा है ताकि सभी परिक्षार्थियों को इसका लाभ मिल सके। यदि आप गुणवत्ता से समझौता नहीं करना चाहते हैं तो अभिव्यक्ति क्लासेज में आपका हार्दिक स्वागत है। अभिव्यक्ति क्लासेज का यह उद्देष्य है की राजस्थान के हर विद्यार्थी तक षिक्षा की आसान पहुँच हो सके। कृष्ण यादव निदेशक अभिव्यक्ति
Write a public review